2अगस्त 2025 उत्तरकाशी। नीरज उत्तराखंडी
राजकाज की दौड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी की चाह में दावेदार जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। उन्होंने बीडीसी पद के प्रत्याशियों से संपर्क साध कर उन्हें साधना शुरू कर दिया है।
मोरी में रणदेव राणा और पुरोला में पूर्व विधायक मालचन्द की पुत्रवधु ब्लाक प्रमुख की दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा होते ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं और जिला पंचायत सदस्य को साधने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
उत्तरकाशी जिले के छः ब्लॉकों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए दो चरणों में मतदान होने के बाद परिणाम घोषित हो चुका है। सरकार ने ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण पहले ही तय कर दिया था। ऐसे में संबंधित सीटों पर दावेदारों ने समीकरण बैठाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण तय होते ही सरगर्मियां तेज हो गई है। दावेदार सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए हर सम्भव प्रयास में जुटे हैं और उन्हें साधने का हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं।उनकी सेवा का हर प्रयास किया जा रहा है।
जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत वार्ड की सबसे हाट सीट पुरोला विकासखंड की रामा वार्ड में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की जीत ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने अन्य सभी प्रत्याशियों को चारों खाने चित्त कर दिया। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा को 759 मतों के अंतर से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की ।
बताते चलें कि इस सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी तथा उनकी पत्नी मोनिका नेंगी चुनाव मैदान में उतरे थे।
इस सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व नपं अध्यक्ष के प्रत्याशी होने से यह सीट हाट सीट बनी हुई थी, जिस पर सभी की नजरें थी।
गुरुवार को जब इस सीट पर परिणाम सामने आया तो एक बार फिर पंचायत चुनाव में पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने शानदार जीत दर्ज की। हालांकि अंतिम समय में यहां मुख्य मुकाबला पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा के मध्य ही रहा था। चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सर्वाधिक 2857 मत प्राप्त किए हैं।
वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सतेंद्र ने चुनाव चिन्ह कलम-दावत के साथ 2098, मोनिका ने कप-प्लेट के साथ 804 मत हासिल किए। जबकि पूर्व नपं अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को 17 मतों से संतोष करना पड़ा है।
वहीं दूसरी ओर झोटाड़ी आराकोट जिला पंचायत वार्ड से उम्मीदवार पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान अपनी साख बचाने में कामयाब रहे उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनमोहन चौहान को महज 21 मतों से शिकस्त दी।
यमुना घाटी मोरी से स्वच्छ छवि के रमेश चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। और बताया जा रहा है आगामी रणनीति पर अमल करना आरंभ कर दिया है।वववव रमेश चौहान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रहे हैं और संगठन में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भाजपा समर्थित सात प्रत्याशी इस बार सदस्य चुनकर आए हैं। सत्ता और संगठन का लाभ मिलेगा।
वहीं पुरोला से राजनीति में जीत की हैट्रिक लगाने वाले निवर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदारी पेश कर पूर्व तैयारी के साथ ही आगे की तैयारी शुरू कर दी है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और रामा वार्ड 24 से सदस्य चुनकर आए हैं ।दीपक बिजल्वाण पंचायती राजनीति में जोड़-तोड़ के माहिर खिलाड़ी माने जाते
है।
वही बड़कोट से सुखदेव रावत जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में शामिल बताये जा रहे है। बहरहाल दावेदारों ने हर तरह का दाव अजमाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। ।


