देहरादून के धर्मपुर सब्जी मंडी की रोड पर पांच 500 और ₹100 के नोट रोड पर बिखरे पड़े थे किंतु किसी ने उन पर हाथ लगाने की भी जहमत नहीं समझी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में लिया।
संभवत यह नोट किसी से गिर गए होंगे।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/GWbcOeKUXwg
बहरहाल पुलिस ने उठाकर इन्हें अपने पास सील कर दिया है। साथ ही सब्जी मंडी में घोषणा करवा दी है कि यदि किसी के नोट के हो तो वह ले सकता है।
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो को देखकर लोगों में यह अफवाह है कि किसी ने थूक लगाकर संक्रमण फैलाने के लिए भी नोटों को गिराया हो सकता है।
ऐसे में किसी ने भी नोट नहीं उठाए।
बहरहाल पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।