देहरादून में VIP ड्रामा: विधायक के बेटे की ठाठ-बाट वाली गाड़ी सीज

देहरादून— उत्तराखंड में माननीयों के बेटों की बेलगाम हरकतें लगातार सुर्खियों में हैं। बीजेपी नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे के विवाद के बाद अब दूसरे राज्य के एक विधायक का बेटा ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना करता मिला। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

VIP बोर्ड, काली फिल्म और हूटर— सब मिला, सब उतारा गया

मंगलवार देर शाम बसंत विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध सफारी वाहन को रोककर जांच की। गाड़ी के आगे ‘विधायक’ का बोर्ड लगा था, शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी और साथ ही हूटर भी लगा हुआ था। चेकिंग के दौरान चालक ने खुद को बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र बताया।

पुलिस टीम ने मौके पर ही गाड़ी से VIP बोर्ड हटवाया, काली फिल्म उतरवाई और हूटर भी जब्त किया। इसके बाद नियम तोड़ने पर वाहन को सीज कर दिया गया।

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद सख्ती बढ़ी

हाल ही में दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद SSP देहरादून ने जिले में हाई-इंटेंसिटी चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के दौरान बसंत विहार पुलिस को यह संदिग्ध वाहन मिला।

वाहन की तलाशी में कोई विधायक मौजूद नहीं पाया गया, जबकि चालक लगातार खुद को विधायक का बेटा बताता रहा।

मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई

सुरक्षा जोखिम और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की है। साथ ही गाड़ी को थाने में सीज कर दिया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts