Ad
Ad

Viral video : दो बुर्काधारी महिलाओं की सरेबाजार हाकी से पिटाई

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के काशीपुर में एक युवक द्वारा बीच सड़क में दो महिलाओं को हॉकी से पीटने का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है । बीती नौ जून के इस घटना पर काशीपुर पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर के विजय नगर में हंगामा हो गया । यहां बच्चों के विवाद को लेकर अफरोज जहां की बेटी कॉलोनी के नदीम और वजीर से बात करने गई थी। लेकिन दबंगों ने बात करने की जगह दोनों महिलाओं पर सड़क पर ही हॉकी से वार कर दिया । हाथ में हॉकी स्टिक लिए आरोपी, महिलाओं के पीछे भागा और उनपर बेरहमी से वार कर दिया । महिलाओं ने अलग अलग भागकर हैवान बने इंसान से अपनी जान बचाई ।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/yxRfwAxwtgg

वीडियो में बुरखा पहने महिलाओं पर हॉकी का वार साफ नजर आ रहा है । मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Related Posts