रिपोर्ट (कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम ने करवट बदली तो दोपहर की धूप के बाद शाम होते होते बादलों ने डेरा डाल लिया और ओलावृष्टि होने लगी ।
सरोवर नगरी नैनीताल में आज मौसम का बदला मिज़ाज देखने को मिला । दोपहर में तेज धूप देखी गई जिसके बाद नगर में रिमझिम बरसात शुरू हुई और फिर ठंड ने चारों तरफ कब्जा कर लिया। नैनीताल में बरसात के बाद हल्की ओलावृष्टि हुई जिससे स्थानीय लोगो के साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पर्यटक बरसात और ओलावृष्टि से अपने को बचाने के लिए दुकान और मल्लीताल बैंड स्टैंड का सहारा लेते देखे गए। मौसम के इस बदलाव से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। चारों तरफ ओलों के कारण सफेद चादर बिछ गई । नैनीताल के उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओ में भी ओलावृष्टि हुई है, अगर मौसम ऐसे ही रहा तो जल्द बर्फ बारी के दीदार होने के आसार हैं ।