Ad
Ad

मौसम अपडेट: प्रदेशभर में तेज बारिश का अलर्ट। कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना..

देहरादून।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिन सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

किन जिलों में अलर्ट जारी?
मौसम विभाग ने टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

तेज हवाओं का भी अलर्ट
सिर्फ बारिश ही नहीं, प्रदेशभर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में।

कब तक रहेगा खराब मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में 29 जून तक रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस अवधि में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

वर्तमान स्थिति
खबर लिखे जाने तक देहरादून सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही थी। मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट आई है।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी जिलों में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है और आम जनता से नदियों-नालों के किनारे न जाने, यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लेने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!