कार्यक्रम की तैयारी सम्पन्न कर अंतिम रूप दे दिया गया है।
सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज बैठक हुई, जिसमे बताया गया कि जनपद मे लगभग 500 आन्दोलनकारी हैं ,और अधिकांश के पहुँचने की उम्मीद है।
सभी के लिये जलपान ,भोजन आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
इस सम्मेलन मे राज्य एवं आन्दोलनकारियों के हित मे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और संगठन की कार्यकारणी का गठन किया जायेगा।
आज तैयारी बैठक मे ,राज्य आन्दोलन के दस्तावेजों की एक प्रदर्शनी ,भी लगाई जाएगी। शहीद आन्दोलनकारियों का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।
एक स्टाल पर पंजीकरण ,उपस्थिति भी होगी, साथ ही ढोल वाद्य यंत्रों के साथ उत्तराखंड के जनगीतों से सम्मेलन की शुरुआत होगी।
तैयारियों को लेकर बौराडी सामुदायिक मिलन केन्द्र मे आज बैठक हुई। जिसमे श्री महीपाल नेगी ,जयप्रकाश पांडे ,देवेंद्र दुमोगा ,किशन रावत ,इसरार अहमद फारूकी ,उत्तम तोमर ,देवेंद्र नौडियाल ,शान्ति प्रसाद भट्ट,उर्मिला महर,श्रीपाल चौहान उपस्थित रहे।