खबर का असर: मौके पर दौड़ी जांच टीम

गंगोरी पुल हादसे का मामला

गिरीश गैरोला

चीन सीमा को  जोड़ने वाला उत्तरकाशी जनपद के  गंगोरी पुल हादसा पर पर्वतजन द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुल टूटने के कारणों की जांच के  लिए  बनाई गई जांच समिति तत्काल मौके पर पहुंची । जांच समिति के अध्यक्ष a d m पीएल शाह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी , प्रांतीय खंड  उत्तरकाशी एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के इंजीनियरों के  साथ   बीआरओ ओसी और एआरटीओ के साथ उन्होंने मौके पर पुल की जांच की।  इसके अलावा पुल के पार्ट्स को जांच लैब में भेजने की भी बात कही ।

गौरतलब है कि DM द्वारा बनाई गई जांच समिति के मौके पर जांच करने से पूर्व ही बीआरओ द्वारा पुल को खोलने का काम शुरू कर दिया गया था । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि हर बार की तरह इस बार भी बीआरओ ट्रक चालक  के सर पर ही  दोष मढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का काम कर रही है।

खबर का संज्ञान लेकर जांच टीम मौके पर पहुंची  एडीएम पीएल शाह   ने बताया  कि जांच टीम की रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंप दी जाएगी।

गौरतलब है कि बार बार टूट रहे गंगोरी पुल के लिए बीआरओ को दोषी करार देते हुए स्थानीय लोगो ने बीआरओ के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts