बुधवार को घुड़दौड़ी में स्थित गोविन्द बल्लभ पंत अभियांत्रिकी संस्थान के संगणक विभाग में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग एंड ईट्स एप्लीकेशन नामक शार्ट टर्म कोर्स चलाया गया, जो कि अगले पांच दिनों (20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2017) तक चलेगा। डा. राजीव श्रीवास्तव बीएचयू के संगणक विभाग के विभागाध्यक्ष इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इन्होंने इस कोर्स के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रोसेसिंग इमेज के माध्यम से हम एक्सरे, बायोमेडिकल विज्ञान, अल्ट्रासोनिक स्केनिंग, टोपोग्राफिकल मैप आदि चीजें आसानीपूर्वक कर सकते हैं।
संस्थान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. एच.एस. भदौरिया ने कोर्स की उपलब्धियां बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। फिर संस्थान के निदेशक डा. एस.पी. पाण्डेय ने कोर्स के उद्देश्यों पर प्रकाश डालने में अहम भूमिका निभाई। विभागाध्यक्ष डा. आशीष नेगी ने भी शिक्षकों को प्रोसेसिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई। इसमें कोऑर्डिनेटर डा. यशवंत चौहान, डा. भोला झा, संदीप कुमार, पपेन्द्र कुमार, अभिषेक गुप्ता, आज्ञाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।