Ad
Ad

जानिए किस मलाईदार पोस्टिंग पर होगी मृत्युंजय मिश्रा की वापसी!

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ पद पर मृत्युंजय मिश्रा की ताजपोशी की तैयारी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सी ई ओ पद को लेकर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश और मुख्यसचिव रामास्वामी के बीच ठन गई थी। रामास्वामी वी. षणमुगम या अमित नेगी में से किसी एक को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का सीईओ बनाना चाहते थे जबकि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  ओमप्रकाश अपने खासमखास  मृत्युंजय मिश्रा अथवा दिलीप जावलकर को ये जिम्मेदारी देना चाहते थे। षणमुगम mdda को 2 महीने भी नही चला पाए,जबकि दिलीप जावलकर और अमित नेगी को कभी भी प्राधिकरण का अनुभव नहीं रहा ।ताज्जुब यह है कि मृत्युंजय मिश्रा नॉन आईएएस है तथा अनुभवहीन हैं। उनकी विदाई विवादों के चलते ही हुई है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से जो ख़बर आ रही है उसके मुताबिक मृत्युंजय मिश्रा को सीईओ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सीईओ का दफ़्तर भी सचिवालय में होगा। मृत्युंजय के अधीन कई pcs और डी एम देहरादून कार्य करेंगे। हालांकि २० जुलाई को अपर सचिव शहरी विकास राधिका झा के हस्ताक्षर से प्रमुख सचिव कार्मिक को प्रेषित पत्र के अनुसार स्मार्ट सिटी का सीईओ आईएएस ही हो सकता है। ऐसे में संभव है कि मृत्युंजय मिश्रा की वापस पर या तो उन्हें प्रोजेक्ट में कोई और पद दे दिया जाए अथवा कैबिनेट से नियमों में बदलाव किया जाए।
मृत्युन्जय को फिर से अहम् जिम्मेदारी दी जाती है तो जीरो टोलरेस की सरकार को जनसंगठनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मृत्युंजय मिश्रा की नियुक्ति कैबिनेट के माध्यम से कराए जाने की तैयारी चल रही है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts