दिनांक 26/27.06.2018 को सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फोरे के जनपद भ्रमण के दौरान राजभवन से मसूरी तक यातायात डायवर्ट रहेगा।दून पुलिस ने इसका रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है।
पुलिस ने आमजनमानस से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने हेतु यातायात पुलिस, जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
यह है रूट डायवर्ट प्लान-
• वीवीआईपी महोदय के राजभवन से प्रस्थान की तैयारी के दौरान चौकी सर्किंट हाउस से वाहनों को स्टेशन कैण्टीन तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा व कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा ।
• स्टेशन कैण्टीन तिराहे से कोई भी वाहन एनेक्सी की तरफ नही आयेगा। इन वाहनों को सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। तथा कोई भी वाहन राजभवन की तरफ नही आयेगा।
• मसूरी से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओऱ डायवर्ट किया जायेगा कोई भी वाहन डीआईटी कॉलेज की तरफ से डायवर्जन की तरफ नही आयेगा।
• सर्वे ऑफ इण्डिया गेट से हाथीबड़कला रोड़ पर कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा।
• कालीदास रोड़ से आने वाले समस्त वाहनों को फ्लीट के प्रस्थान करने से पूर्व ही 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।
• सालावाल से मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों को 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोक दिया जायेगा।
• वीवीआईपी फ्लीट के राजभवन से तैयारी की हालत से पूर्व ही कोई भी वाहन दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की तरफ नही आने दिया जायेगा।
• यदा-कदा वाहनों के दिलाराम से हाथीबडकला रोड़ पर आने की स्थिति में इन वाहनों को कालीदास मार्ग की तरफ भेजा जायेगा।
• वीवीआईपी फ्लीट के प्रस्थान से पूर्व ही यूकेलिप्टस चौक से दिलाराम चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर यूकेलिप्टस चौक पर रोक दिया जायेगा।
• यूकेलिप्टस से दिलाराम के बीच विभिन्न कटों से आने वाले वाहनों को कट पर ही रोक दिया जायेगा कोई भी वाहन मुख्य रोड़ पर नही आयेगा।
• दिलाराम से ग्रेट बैल्यू के बीच चलने वाले वाहनों को कैनाल रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
• दिलाराम से डायवर्जन के बीच पड़ने वाले समस्त कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग पर नही आयेगा उन्हे मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।
• फ्लीट के राजभवन से प्रस्थान करते ही कैनाल रोड़ की तरफ से ग्रैट वैल्यू की तरफ आने वाले समस्त यातायात को ग्रैट वैल्यू से 100 मीटर पहले रोक दिया जायेगा।
• वीवीआईपी फ्लीट के ग्रैट वैल्यू चौक पर पहुंचने की स्थिति में सर्किट हाऊस/हाथीबड़कला रोड़ वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा। एवं राजपुर से मसूरी डायवर्जन की तरफ आने वाले यातायात को 100 मीटर पहले ही राजपुर रोड़ पर रोक दिया जायेगा।
• फ्लीट के जाखन पहुंचने पर यूकेलिप्टस व दिलाराम चौक से राजपुर/हाथीबड़कला रोड की तरफ जाने वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
• जाखन से मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी की ओर जाने वाले यातायात को राजपुर की तरफ से ओल्ड मसूरी रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
• मसूरी से कुठाल गेट के मध्य आने वाले वाहनों को रोककर सडक के बांये साईड की ओर रोक दिया जायेगा एवं ध्यान रहे कि वाहन का ईंजन बन्द हो व ड्राईवर अपनी सीट से उतरा हो ।
• मसूरी से आने वाले वाहनों को जेपी बैण्ड से अन्दर कर दिया जायेगा एवं उन्हे फ्लीट के दौरान बैरियर लगाकर चूना खाला में रोक लिया जायेगा ताकि कोई भी वाहन मुख्य सड़क पर न आ पाये।
• किताबघर से सामान्यतःक्रिंकेग की तरफ यातायात नही भेजा जायेगा।
• किताबघर से किंंग्रेग के बीच चलते हुए यदा-कदा वाहनों को क्रिंकेग तिराहे पर सड़क के बांयी ओर रोक लिया जायेगा।
• कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को JW MARRIOTT HOTEL से पहले ही रोक लिया जायेगा।
• वीवीआईपी फ्लीट होटल में पहुंचने पर मसूरी क्षेत्र के समस्त डायवर्ट प्वाईट स्थलों में यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
• उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त रूट पर निकलने वाली अति आवश्यक सेवा(108/फायर सर्विस वाहन) वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।