Ad
Ad

देखिए वीडियो: हरिद्वार है ड्राई एरिया,पर थानों में ही होती है दारू पार्टी

सुमेश खत्री 

हरिद्वार के कनखल थाने का हाल बताता हुआ ये वीडियो अपने आप में ही थानों में रात को होती पार्टियों का सबूत है।

https://youtu.be/68n3oyRw3CY

शराब की खाली बोतलें साथ में रखे खाली डिस्पोजल गिलास, जो कि थाने की शोभा को चार चाँद लगा रहे हैं। ये साजो सामान रात को थाने में हुई पार्टी की कहानी बता रहे हैं कि किस तरह थानों में रात को जाम से जाम टकराये जाते हैं।

इस वीडियो से साफ दीखता है कि हरिद्वार पुलिस रातों को कितनी जागरूक है ! यहां पर यह बात गौर करने वाली है कि पूरा हरिद्वार जिला ड्राई एरिया घोषित है, इसके बावजूद थाने में ही शराब की बोतलें ड्राई एरिया की पोल खोल देती है। कनखल थाने के पुराने थानेदार का ट्रांसफर हो गया है और नए थानेदार ओम कांत भूषण के पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह अनुमति लेकर जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती पिता को देखने गए हुए हैं।

 सीओ कनखल मनोज कत्याल कहतेे हैं पुलिस अधिकारी समय-समय पर थाने चौकियों का जायजा लेते रहते हैं और उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला।
 श्री कत्याल हालांकि यह कहना नहीं भूलतेे कि यदि कहीं भी ऐसा देखने को मिला तो वह कार्यवाही करेंगे।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts