मॉडल स्कूल धौंत्री के परीक्षा परिणाम से उत्साह।
कम शिक्षकों के बाद भी उत्कृष्ट परिणाम।
नकल विहीन स्कूल में शामिल है जीआईसी धौंत्री।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी जनपद के गाजणा पट्टी में कमला राम नौटियाल राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले वर्षों की तुलना में बेहतरीन परीक्षा परिणाम से शिक्षको और अभिभावकों में उत्साह बना हुआ है।
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रवीण कुमार शाह ने बताया कि मॉडल स्कूल में चयन के बाद भी स्कूल में स्वीकृत 23 शिक्षकों के पद के सापेक्ष इस समय केवल 14 ही टीचर काम कर रहे हैं। इसके बाद भी पिछले वर्षों की तुलना में सबसे उत्कृष्ट परिणाम आये हैं। उन्होने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 89 छात्रों में से 54 उत्तीर्ण हुए है, जिनमे से 26 प्रथम , 25 सेकंड, और 3 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वही इंटरमीडिएट में 8 प्रथम, 39 द्वितीय और 14 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। यदि परीक्षा परिणाम पर वर्ष वार नजर डाली जाय तो वर्ष 2016 में हाई स्कूल में 25% और इंटरमीडिएट में 27% रिज़ल्ट रहा।वर्ष 2017 में क्रमशः 30% और 32% रहा जबकि इस वर्ष 2018 में यही रिज़ल्ट 61%और 74% रहा । उन्होंने कहा कि उनके स्कूल नकल विहीन स्कूल में शामिल है जहाँ सीसी कैमरे लगे हुए हैं।
बेहतर परिणाम के लिए प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग को प्रमुख कारण बताया उन्होंने बताया कि कम संख्या में शिक्षकों के बावजूद परीक्षा परिणाम ने साबित कर दिया कि शिक्षक दोगुनी मेहनत से छात्रों के हित मे लगे रहे हैं।