बंशीधर तिवारी बने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव
सरकार ने शुक्रवार को पांच आईएएस एवं 10 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी चंद्रेश यादव को अपर सचिव ग्राम्य विकास, एपीडी आईएलएसपी तथा निदेशक उत्तराखण्ड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण के पदभार से अवमुक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन निदेशक तथा उत्तराखण्ड हैल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का परियोजना निदेशक बनाया गया है। आईएएस अध्किारी भूपाल सिंह मनराल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पदभार से अवमुक्त किया गया है। उनके पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। आईएएस अधिकारी राघव लंघर को अपर सचिव उच्च शिक्षा तथा निदेशक स्वजल के पदभार के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया को मिशन निदेशक एनएचएम तथा परियोजना निदेशक हैल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पदभार से अवमुक्त कर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर भेजा गया है। आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद से सीडीओ उत्तरकाशी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीसीएस अधिकारियों में रामविलास यादव को लोक सेवा आयोग हरिद्वार के सचिव पद से स्थानांतरित कर अपर सचिव ग्राम्य विकास, एपीडी, आईएलएसपी तथा निदेशक सामाजिक सर्वेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण, गिरधारी सिंह रावत को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार से सीडीओ देहरादून तथा संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, बंशीधर तिवारी को सीडीओ देहरादून से अवमुक्त करते हुए सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण, उदय सिंह राणा को सीडीओ उत्तरकाशी से संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार, अरविंद पांडे सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण से अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल, कृष्ण कुमार मिश्र सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा एमएनए नगर निगम हल्द्वानी को सिटी मजिस्ट्रेट के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। पंकज उपाध्याय को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर से सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, अनिल गब्र्याल को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से इसी पद पर चंपावत, शालिनी नेगी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से उप सचिव सूचना आयोग देहरादून तथा मीनाक्षी पटवाल को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए वापस डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर भेजा गया है।