Ad
Ad

“प्लस माइनस” सिखाने वाले मंत्री के निमंत्रण कार्ड में 10 बड़ी गलतियां

एक शिक्षिका को भरी क्लास में ‘प्लस माइनस प्लस’ का फार्मूला सिखाकर सभी छात्रों के सामने शर्मिंदा करने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र की शादी 28 नवंबर 2017 को मंगलवार के दिन तय हुई है। इसके लिए शिक्षा मंत्री जी ने जो निमंत्रण कार्ड छपवाए हैं, उसमें 10 से भी अधिक गलतियां हैं। जिसको भी यह निमंत्रण कार्ड मिल रहे हैं, वह मंत्री जी का प्लस माइनस वाला फार्मूला याद करके खूब चुटकियां ले रहा है।
 बहुत साधारण से शब्दों में भी गंभीर गलतियां हैं। ऐसा लगता है कि या तो यह कार्ड खुद अरविंद पांडेय जी ने छपवाया है और इसमें किसी के भी सुझाव मान्य नहीं किए गए या फिर उन्होंने यह कार्ड देखा तक नहीं है। आप भी देखिए कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा छपवाए गए निमंत्रण कार्ड में किस तरह की गलतियां की गई हैं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts