Ad
Ad

बीएसएनएल की खस्ताहाल सेवाओं के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

नीरज उत्तराखंडी
पुरोला उत्तरकाशी। आपदा के लिहाज  से संवेदनशील मोरी ब्लाक में आये दिन दूर संचार सेवा बाधित रहती है, जिसके चले बैंकिंग तथा इंटरनेट सेवाएं बंद होने से कोई भी सरकारी कामकाज नहीं हो पाते हैं। ब्लाक मुख्यालय में स्वान केन्द्र शोपीस बन कर रह गया है। उपभोक्ताओं को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए 35 किमी दूर पुरोला के चक्कर काटे पडते है। तथा सरकारी कर्मचारियों को  सरकारी काम काज के आवश्यक दस्तावेजों को आन लाइन करने के लिए  पुरोला आना पडता है।
बीएसएनएल की लचर दूर संचार सेवा से आजिज़ आ चुके व्यापारी तथा ग्रामीणों उपभोक्ताओं के सब्र का बांध आखिर  टूट गया  और  उनका गुस्सा सडकों पर फूट पडा। आज सुबह  मोरी  बाजार में व्यापारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सडक पर लगाया जाम लगाया तथा विगत दिन मोरी पहुंचे जेई तथा अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाया तथा दूर संचार कार्यालय में  ताला जड कर प्रशासन को ज्ञापन भेजकर दूर संचार सेवा शीघ्र बहाल करने की मांग की तथा विभाग के उच्च अधिकारी के आने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने तथा कर्मचारियों को बंधक बनाएं रखने की चेतावनी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अभियंता दूर संचार मोरी पहुंच चुके हैं और आक्रोशित जनता से वार्ता कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे  है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts