Ad
Ad

ब्रेकिंग: ट्रक दुर्घटना में दो की मौत

आज दिनांक 1मई को प्रातः करीब 830 बजे गोचर चमोली टीम SDRF को नारायणबगड़ के समीप मोनाछीना में ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल ही टीम मौके को रवाना हुई ।


घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि सड़क निर्माण करने वाली राजश्री कम्पनी का वाहन तारकोल लेकर मीन गदेरे की ओर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गया।, जिससे सवार चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी । टीम द्वारा खाई में उतरकर दोंनो शवों को मुख्यमार्ग पर लाया गया, शव के ट्रक में फँसने होने के कारण बरामदगी में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतको का नाम

01–मोहन सिंह s/o श्री रतन सिंह r/o मथुरा उम्र-33,

02–नितिन s/o गुल्लू r/o गाज़ियाबाद, उम्र 28.

Read Next Article Scroll Down

Related Posts