Ad
Ad

महाराज का मेकअप!

भाजपा में आजकल सींग कटाकर बछड़ों में शामिल होने की होड़ लगी है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने ७० पार नेताओं को घर बिठाने का फैसला किया है, तब से उत्तराखंड में भी हड़कंप है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से भाजपा में गए सतपाल महाराज के सिर पर भी घने मुलायम काले बाल उग आए हैं। भाजपा और कांग्रेस के महाराज के इस नए मेकअप पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई कह रहा है कि उन्होंने विग लगा रखी है तो किसी का कहना है कि उन्होंने बाल रंगा दिए हैं। आजकल लोग उनकी नई और पुरानी फोटो का अंतर जाने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। सच्चाई जो भी हो, किंतु उत्तराखंड में आजकल महाराज की जवानी के चर्चे जोरों पर है। चर्चा भी क्यों न हो, महाराज जी के पक्ष में आजकल जातिवाद और क्षेत्रवाद के दोनों गणित फिट बैठ रहे हैं। अन्य भाजपाई नेताओं के मुकाबले छवि और धन-बल में भी २१ ही हैं। ऐसे में भाजपा उत्तराखंड के सियासी संग्राम को रावत बनाम् रावत कर दे तो आश्चर्य नहीं। ऐसे में महाराज भी भला क्यों पीछे रहें। इसलिए सिर पर काले बाल तो बनते ही हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts