मोरी ब्लॉक के किराणु गांव में शादी समारोह में आगजनी

एक बड़ा हादसा टला, बाइक जलकर खाक, आग की चपेट में दो अन्य कार, राजस्व पुलिस तफ्तीश में जुटी, उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत मोरी ब्लॉक के

ॻाम सभा किराणू के तोक उतिना में एक शादी समारोह  में किसी शरारती तत्व ने गाड़ियों के बीच  खड़ी एक टर साईकिल को आग के हवाले कर दिया, जिससे मोटर साईकिल तो जलकर राख हो गयी। आग से  एक A/F Creta तथा एकAlto Car UK10D D /2900 भी आग की चपेट में आ गयी। कार मलिक दिनेश  चन्द  सोनी व दिनेश चौहान  दोनों किराणू गांव के रहने वाले है। गनीमत रही कि बाइक की आग की चपेट में अन्य खड़ी कारो में ब्लास्ट नही हुआ।
मामला राजस्व पुलिस इलाक़े का है। स्थानीय निवासी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस पार्किंग स्थल से शादी वाले गांव की दूरी करीब एक किमी. है। बाइक मालिक का पता नही चल सका है। सम्भवतया आपसी रंजिश में रात के अंधेरे में किसी ने इस घटना को अंजाम दिया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts