वायरल वीडियो : भाषण बाजी करते हुए उतरी चेयरमैन प्रत्याशी की पैंट

एम. दानिश खान
 उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में जसपुर पालिका सीट के चेयरमैन प्रत्याशी की शक्ल तब देखने लायक हो गई, जब भाषण बाजी करते हुए एक चुनावी सभा में उनकी पैंट नीचे खिसक गई।
देखिए वीडियो 

https://youtu.be/OUoTURao8Wk

यह वीडियो कल दो नवम्बर का है।उमर सिद्दकी नाम के यह महाशय तीन बार के चेयरमैन हैं और अभी निर्दलीय प्रत्याक्षी हैं।
 चेयरमैन प्रत्याशी का भाषण तो जनता को क्या याद होगा लेकिन उनका यह वीडियो  सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। और लोग इस वीडियो को देखते हुए मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे।
 फिलहाल आप भी इस वीडियो का मजा लीजिए कभी कभी ऐसा भी होता है। ऐसे नजारे भी बहुत कम देखने को मिलते हैं। ऐसा भी होता हो सकता है इन के सभी वोटर इनकी शक्ल और नाम याद कर ले और यह महाशय चौथी बार भी चेयरमैन बन जाएं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts