संजय चौहान//
जानबूझकर नहीं दे रहा है पशु फार्मासिस्टों को नियुक्तियां।
उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आने के बाद बेरोजगारों को आशा थी की अब उनके भी अच्छे दिन आयेंगे। लेकिन सूबे में नौकरशाही और अफसरों की मनमानी, लेटलतीफी से सैकड़ों बेरोजगारों की न्युक्तियाँ अधर में अटक गई हैं। जिससे बेरोजगार बेहद आहात हैं।
दिसम्बर 2016 में 116 पदों पर विज्ञप्ति निकलने के बाद ये मामला फिर कोर्ट चले गया। और 23 सितम्बर 2017 को कोर्ट नें 116 पदों में से 5 पदों को स्थगित रखते हुए शेष पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया। लेकिन विभाग की मनमानी के चलते 4 माह बीत जाने के बाद भी बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है।
वर्तमान में कई बेरोजगार अधिकतम आयु सीमा को भी पार कर चुके हैं।
विभाग बेरोजगारों को बना रहा है बेवकूफ
विभाग लगातार बेरोजगारों को बेवकूफ बना रहा है। विभाग ने पहले बताया की नवंबर अंतिम सप्ताह, फिर दिसम्बर प्रथम सप्ताह फिर दिसम्बर दूसरे सप्ताह फिर तीसरे सप्ताह नियुक्ति का आश्वासन दिया लेकिन दिसंबर बीत गया अभी तक नियुक्ति नहीं दी।