Ad
Ad

सीपीयू की तर्ज पर एचपीयू का गठन। उत्तरकाशी में मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

उत्तरकाशी में हिल पेट्रोल यूनिट का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ। यात्रासीजन के मध्यनजर पर्यटकों की सहायता, पुलिस व जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने और  कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, व अपराध नियंत्रण हेतु, काम करेगी हिल पेट्रोल यूनिट।
गिरीश गैरोला
जनपद उत्तरकाशी में शनिवार को हिल पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ मंत्रोपचारण के साथ श्री उत्पल कुमार मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा हरी झण्डी देकर किया गया।
  पुलिस में नवसृजित हिल पेट्रोल यूनिट राजधानी में तैनात सीपीयू की तर्ज पर काम करेगी।
पुलिस कप्तान ददन पाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में संपूर्ण पर्वतीय जनपदों में यातायात के विनियमन, अपराध निरोध एवं सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु हिल पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया है।  इस अवसर पर श्री गोपाल रावत विधायक गंगोत्री विधानसभा, डॉ. आशीष चौहान जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री ददन पाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री विनीत कुमार मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, श्री मनोज ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी व अन्य महानुभाव मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ददन पाल ने बताया कि फिलहाल 5 यूनिट “हिल पेट्रोल यूनिट” की शुरू हो चुकी हैं शासन स्तर से 15 यूनिट हिल पेट्रोल यूनिट की स्वीकृति मिली है, जिन्हें विशेष मोटरसाइकिल और विशेष वर्दी के साथ वीडियो कैमरा से सुसज्जित किया जाएगा।  चारधाम यात्रा मार्ग पर हिल पेट्रोल यूनिट की 15 यूनिट अपराध नियंत्रण सड़क सड़क दुर्घटना में राहत बचाव एवं शासन और पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts