सोशल मीडिया को सही महत्व दे रही मोदी सरकारः जुकरबर्ग

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘मतदान के अलावा यह सर्वाधिक बड़ा अवसर लोगों को ऐसे मुद्दों से जुड़े रहने का अवसर देता है जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं। हम चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कराने और जवाबदेही तय कराने में सहायता कर सकते हैं।’’ उन्होंने लिखा,‘‘ भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से बैठकों और उनसे जुड़ी जानकारियों को फेसबुक पर साझा करने के लिए कहा है जिससे उन्हें जनता से सीधे फीडबैक मिल सके।’’

इसके अलावा अपने पोस्ट में उन्होंने विश्व के समक्ष जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और असमानता जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले फेसबुक का फोकस मित्रों और परिवारों को जोड़ने में रहा है और अब अगला फोकस समुदायों के लिए सामाजिक बुनियादी ढांचे का विकास करने पर होगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts