एक्सक्लूसिव वीडियो : इधर शराब-शबाब के गानों मे मस्त शीर्ष अफसर। उधर प्रकाश पंत के गम मे डूबा था सूबा

0
1
 एक ओर जहां पूरा प्रदेश  कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर दुखी और व्याकुल था और पिथौरागढ़ में उनकी अंत्येष्टि की जा रही थी, उसी दौरान प्रदेश का एक जिम्मेदार अफसर शराब पीने और गीत गाने में व्यस्त था।
 देखें वीडियो

https://youtu.be/2Iw8lmmej_g

इस वीडियो में प्रदेश के वन विभाग के मुखिया जयराज एक पार्टी में शराब की बोतल हाथ में लेकर गाना गा रहे हैं।
 गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं-” मैनु तेरा शबाब ले बैठा, मैं हाथों में शराब ले बैठा। कितनी पित्ती ते कितनी छड दित्ती मेनू एहो हिसाब ले बैठा।”
यह वीडियो देहरादून के एक हाई क्लास क्लब का है। क्लब के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज से इसकी तस्दीक की जा सकती है।
 कुछ दिन पहले जंगल के मुखिया विदेश दौरे को लेकर चर्चा में आए थे। जब जंगल जल रहा था तो जयराज विदेश टूर पर निकल गए थे। उनके इस दौरे पर विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत ने भी आपत्ति जाहिर की थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी की थी।
 जयराज कंडी मोटर मार्ग पर अड़ंगा लगाने को लेकर भी मंत्री हरक सिंह रावत के निशाने पर रह चुके हैं।
 जाहिर है कि वन विभाग के मुखिया जयराज को भीषण गर्मी के दिनों में जल रहे जंगलों की चिंता को लेकर चर्चा में रहना चाहिए न कि इस तरह की बातों को लेकर !
जनता को अपने इस काबिल अफसर से अभी भी काफी उम्मीदें जो हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here