पुणे से आये एडवेंचर ट्रेकिंग ग्रुप एक ट्रेकिंग दल 5 सितम्बर को हर्षिल से ट्रैकिंग हेतु रवाना हुआ था। 12 सितम्बर को प्रातः बेस 08:30 बजे बेस कैम्प से दुमदार काठी के बीच ट्रेकिंग के दौरान एक ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड उम्र 39 की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी।
मृतक ट्रैकर को चाॅपर से पहले हरसिल और फिर सहस्रधारा देहरादून भेज कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। ट्रैकिंग दल मे 3 पोर्टर 1 स्थानीय गाईड लक्ष्मण सिहं सहित कुल 8 सदस्य सम्मिलित थे। दल के द्वारा बेस कैम्प रकिया को बनाया गया था।
उत्तरकाशी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दल का लक्ष्य श्यानगाड, गिराई गडु , क्यार कोटि, वंसाण दुमदार कोटि होते हुए हरकीदून निकलने का था, किन्तु रास्ते में साथी की मौत के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। थकान और स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्होंने sdrf और सेना से सहयोग माँगा।
सूचना प्राप्त होने पर sdrf के इंस्पेक्टर विकास पुंडीर मय टीम रकिया बेस केम्प जो 30 km की दूरी पर पैदल था को रवाना हुए। रास्ते में उन्हें ट्रेकर दल मिला उन्होंने बताया कि ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव 14800 फीट की ऊंचाई पर बेस के कैम्प एवं दुमदार कांठी के बीच में रखा गया है। उस दिन टीम ट्रेकरों के साथ वापस हर्षिल लौट आई।
अगले दिन sdrf के द्वारा शव को लेने हेतु चौपर की मदद ली गयी परन्तु मौसम ख़राब होने के कारण शाम को हेली उडान नही भर पाया। शुक्रवार 15 सितंबर को प्रात: 06:30 पर हेली sdrf के 4 जवानों को लेकर हर्षिल को रवाना हुआ एवं हर्षिल से गाईड को साथ लेकर 7:50 बजे के लगभग पर घटना स्थल पर पहुंचें एवं शव को साथ लेकर हर्षिल एवं फिर सहस्त्रधारा हेली पैड देहरादून पहुंचे एवं शव को परिजनों के सुपुर्द किया।