नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। नेकी कर और दरिया में डाल,अपने उपकार का ढिढोरा मत पीट की कहावत को चरितार्थ करते हुए पुरोला के राजकीय विद्यालयों में पहुँचकर कुछ ऐसा ही कर गया एक नेक दिल अजनवी शख्स ।आज भी दरिया दिली इंसानों की संसार में कमी नहीं है । इस दरियादिल नेक ब्यक्ति ने पुरोला क्षेत्र के कई प्राथमिक एवं जूनियर विधालयों के बच्चों को स्वाटरें एवं स्कूल बैग तथा कॉपी पेंसिल का वितरण किया। लेकिन अपना नाम एवं पता गोपनीय रखा सिर्फ छात्रों को सामग्री बांटने के बाद संदेश दिया कि बड़े होकर आप भी नेकी करना। इस नेक इंसान को यहाँ सभी सलाम कर रहे है।
पुरोला-मोरी मोटर मार्ग से लगे जूनियर हाई स्कूल सुनाली, प्राथमिक विधालय धिवरा,सुकड़ाला सहित कई विधालयो में इस शख्स ने गुमनाम रखते हुए अपनी शख्सियत का परिचय सभी छात्र, छात्रों को स्वाटर का वितरण तथा मेधावी बच्चों को काॅपी-पेंसिल,स्कूली बैग निशुल्क वितरित करके दिया। लोगों के पूछने पर अपना नाम पता कुछ भी बताने से मना कर दिया । जूनियर हाई स्कूल सुनाली के सहायक अध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण ने बताया कि यह दरियादिल महानुभाव अपनी प्राइवेट कार में स्वाटर एवं बैग लेकर आया और छात्रों को स्वेटर और स्कूल बैग बाँट कर चला गया।लेकिन निवेदन करने पर भीअपना नाम पता नहीं बताया। उसके साथ एक व्यक्ति और था जो स्वाटर इत्यादि का वितरण कर रहा था। इस नेक दिल इंसान ने अपनी फोटो खींचने से भी मना कर दिया। सिर्फ इतना ही बताया कि उसकी दो बेटियाँ है जिसमें एक डाॅक्टर है तथा एक एमबीए कर रही है।इस नेक इंसान ने बच्चों को भी संदेश दिया कि बड़े होकर नेकी करे एवं असहाय लोगों की मदद करे। इस दरियादिल नेक इंसान को यहाँ लोग सलाम कर रहे हैं।