देहरादून, 23 जून 2025 – उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कमर कस ली है। पार्टी ने चुनावी रणनीति को धार देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जिलावार प्रभारी नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आयोजित एक अहम बैठक में लिया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की संस्तुति भी शामिल रही।
इस निर्णय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से लिया गया।
नियुक्त प्रभारी नेताओं की सूची इस प्रकार है:
- चंपावत – महेंद्र सिंह पाल (पूर्व सांसद)
- बागेश्वर – महेंद्र लूंठी
- अल्मोड़ा – धीरेन्द्र प्रताप
- पिथौरागढ़ – भगीरथ भट्ट
- नैनीताल – संजीव आर्या
- उधमसिंह नगर – रणजीत सिंह रावत
- टिहरी – सूर्यकांत धस्माना
- उत्तरकाशी – मंत्री प्रसाद नैथानी
- रुद्रप्रयाग – विक्रम सिंह नेगी
- देहरादून – वीरेंद्र जाती
- चमोली – प्रदीप थपलियाल
- पौड़ी – लखपत बुटोला
चुनावी तैयारी में जुटने के निर्देश
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने सभी जिलावार प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने प्रभार वाले जनपदों में शीघ्रता से पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित करें और पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करें।
राजनीतिक हलचलें तेज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राज्य भर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं। कांग्रेस के इस कदम को चुनाव मैदान में पार्टी की सशक्त मौजूदगी दर्ज कराने की रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
पार्टी नेतृत्व की सक्रियता और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस आगामी पंचायत चुनावों को गंभीरता से लड़ने के मूड में है और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के प्रयासों में जुट गई है।


