दिलचस्प: झाडू का कारोबारी लगवा देता था दुकानों में “झाडू”! ऐसे ही लूटा था पूर्व विधायक का पेट्रोल पंप

कुमार दुष्यंत

हरिद्वार पुलिस ने पिछले कुछ समय से हरिद्वार जिले में लूटपाट की घटनाओं से आतंक मचाए हुए एक गिरोह को पकडने में कामयाबी हासिल की है।पांच सदस्यों के इस गैंग में एक झाडू का होलसेल कारोबारी है।पुलिस चार लुटेरों को पकडने में कामयाब रही है।जबकि गिरोह का सरगना झंडु अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पिछले कुछ समय से हरिद्वार व आसपास के क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।इन घटनाओं में यह समानता थी कि ज्यादातर लूट को रात के वक्त या बाजार बंद होने के समय अंजाम दिया गया।लुटेरों के निशाने पर भी बड़े शो रूम व पेट्रोल पंप ही रहे।जनवरी में हरिद्वार के कनखल स्थित ईजी डे को तमंचे की नोक पर उस वक्त लूट लिया गया।जब कर्मचारी कैश का मिलान कर रहे थे।रुडकी में रेड चीफ के एकाउंटेंट को भी इसी तर्ज पर फरवरी में लूटा गया।मार्च में लुटेरे ऐसे ही मंगलौर के एक शराब के ठेके से कैश लूट गये।गत 24 अप्रैल को मंगलौर में ही पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन का पेट्रोल पंप भी इसी तर्ज पर लूट लिया गया।

लुटेरों ने इन सभी घटनाओं में लाखों रुपये की लूट की थी।सीसीआर रिकार्डिंग में इस गिरोह में चार-पांच लोगों के शामिल होने की पुष्टि के बाद पुलिस लगातार इन लुटेरों की तलाश में थी।दो दिन पूर्व मंगलौर में संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा रोके गये एक दुपहिये पर सवार दो युवकों आलम व शंकर से तमंचे मिलने पर पुलिस ने उनसे सारी कहानी उगलवायी और गिरोह के कुल चार लोगों को पकडने में कामयाबी हासिल की।इनमें शंकर, पंकज व अमान मुज्जफरनगर के हैं व पेशेवर लुटेरे हैं।जबकि ऋषभ मल्होत्रा हरिद्वार के जगजीतपुर का रहने वाला है।व झाडू का कारोबारी है।झाडू सप्लाई की आड़ में ऋषभ मल्होत्रा दुकानों की स्थिति की जानकारी लेकर साथियों को दिया करता था।जिसके एवज में उसे अपना हिस्सा मिलता था।गिरोह का प्रमुख सरगना गौरव उर्फ झंडु अभी फरार है।जिसे शीघ्र ही पकड़ लेने का दावा पुलिस कर रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!