Ad
Ad

दुःखद : गंगोत्री राजमार्ग पर दो सड़क हादसे

गंगोत्री राजमार्ग पर नालूपानी के पास वाहन हादसा।

हुआ यूँ कि ब्रहमखाल से उत्तरकाशी जा रही दुग्ध सेवा की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।इसमें जौनपुर निवासी जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई  जबकि घायल आगरा निवासी हरि सिंह  को 108 सेवा से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

दुग्ध संघ का था यह वाहन।

uk10 0438 आँचल दूध का था वाहन।

 

वहीं शाम को मातली से  उत्तरकाशी जा रही बस एक बाइक से टकरा गई ।बाइक सवारों मे  से एक राहुल बिष्ट ने तत्काल दम तोड़ दिया था जबकि घायल प्रमोद नौटियाल का इलाज चल रहा है।

 

गंगोत्री राजमार्ग पर मातलि के पास बस और बाइक की टक्कर 

गंगोत्री राजमार्ग पर मातलि  के पास बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक बाइक सवार घायल हो गया।

बाइक न- uk 07 pf 6179 ।

घायल का नाम – प्रमोद नौटियाल पुत्र श्री सुन्दर नौटियाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी-नगुण चिन्यालीसौड़।

मृतक का नाम- राहुल बिष्ट, उम्र-28 वर्ष, निवासी- नाकुरी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!