नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। नगर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम ने इस संबंध में बैठक आयोजित कर उर्जा निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर नगर क्षेत्र की सड़कों पर आ रहे विधुत पोल उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के आदेश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग एवं लोनिवि के अधिकारियों को पुनः अतिक्रमित स्थानों का चिन्हीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामले में किसी को भी बख्शा नही जाएगा।
नगर क्षेत्र का अतिक्रमण हटाने हेतु यहाँ उपजिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने नगर के व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,भवन स्वामियो एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण के कारण नगर क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम जन को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जिन जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वे एक सप्ताह के अंदर स्वयं ही अतिक्रमण हटा दे। एसडीएम ने यातायात मे बाधा बन रहे सड़कों के आसपास खड़े विधुत पोलो को भी शीघ्र एक सप्ताह के अंदर दूसरी जगहों पर स्पिट करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोनिवि एवं राजस्व विभाग को भी नगर क्षेत्र में किए अतिक्रमण का पुन चिन्हीकरण करने के आदेश भी दिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जाएगा। इसमें किसी को भी नही बख्शा जाएगा चाहिए वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, धर्म सिंह नेगी, उपेंद्र असवाल, राजपाल पंवार, भूपाल गुसाई, दौलत राम बडोनी आदि मौजूद थे।