कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में हरिद्वार जिले के दो बाहुबली विधायकों की लड़ाई पहुंची उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय।
मुख्य न्यायाधीश की खण्डपीठ ने गढ़वाल मण्डल के आई.जी.से मामले की जांच कर रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने को कहा है। न्यायालय ने आई.ओ.को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने को कहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद वशिष्ठ ने बताया कि विधायक देशराज कर्णवाल ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि वर्ष 2007 में राशन कार्ड बनाने समेत अन्य मामले को लेकर उनके द्वारा जयपाल, शीशपाल, हरि सिंह व सुरेंद्र के खिलाफ कोतवाली रुड़की में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था । इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए, इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर की, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह मामला वापस कर दिया गया और पुलिस अधिकारियों को फिर से जांच करने के लिए कहा गया। आरोप लगाया गया था कि ये सभी लोग विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ के अपने लोग थे, जिस वजह से जांच में दबाव डाला गया।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा के ही विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ के बीच लम्बे समय से चल रहे विवाद के मामले में उच्च न्यायालय ने आई.जी गढ़वाल को एक माह के भीतर जाँच पूरी कर न्यायालय में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने आई.जी.गढ़वाल से पूछा है कि 12 साल बीत जाने के बाद भी मामले में जाँच पूरी क्यों नही हो सकी है ?
न्यायालय ने मामले में जाँच कर रहे जाँच अधिकारी(आई.ओ.) को दोबारा अगली डेट में न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए है। मामले की अगली सुनवाई एक माह बाद होनी तय हुई है।