उत्तराखंड के एक वरिष्ठ आई.ए.एस.अधिकारी अवनेंद्र सिंह नयाल की बेटी ने अपने ही बाप पर रेप और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है । राजस्थान के अजमेर में उच्च शिक्षा ग्रहण करने गई बेटी नयाल अपना गुजर बसर करने के लिए घोड़ा गाड़ी चला रही है ।
अवनेंद्र नयाल अभी ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में निदेशक के पद पर है जो बीते वर्ष कुमाऊ आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे, और उन्हें हरीश रावत सरकार ने एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया था । यह अवनेंद्र की गोद ली बेटी है जिसे अल्मोड़ा जिले से गोद लिया गया था और उसकी शिक्षा नैनीताल के प्रतिष्ठित आल सेंटस सकूल से हुई है । वह हॉर्स राइडिंग में निपुण थी और उसके पास अपना निजी घोड़ा भी था । ··
श्री नयाल से जब इस आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी यह लडकी मानसिक रूप से बीमार है और उसका आस्ट्रेलिया, पूना,दिल्ली से लेकर तमाम जगह इलाज चला लेकिन कोई सुधार नही आया।नयाल बताते हैं कि उसे पूना हाॅर्स राइडिंग के लिए भेजा गया लेकिन उसने अपनी हरकतों से वहां भी परेशानी खड़ी कर दी इसके बाद उसे आस्ट्रेलिया भेजा गया तो आस्ट्रेलिया में भी मानसिक बीमारी के कारण कई जगह उसका इलाज चला। आखिर में उसको वापस भेज दिया गया। इससे पहले दिल्ली में शिक्षा के लिए भेजा गया तो स्कूल वालों ने भी उसकी हरकतों के कारण उसे निकाल दिया। यह लड़की कई बार अवनींद्र सिंह नयाल के मंडलायुक्त रहते हुए भी उन पर यह आरोप लगा चुकी है। उस दौरान अवनींद्र सिंह नयाल ने उससे लिखित में माफीनामा लिखवा लिया था। उन्होंने शर्त रखी थी कि यदि वह इस तरह की ऊलजलूल हरकतें और अनाप-शनाप आरोप ना लगाएं तो वह उसे अच्छी शिक्षा देने में मदद कर सकते हैं, अन्यथा वह अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है ।
जब लड़की ने माफीनामा लिख लिया तो फिर नयाल ने उसे उच्च शिक्षा के लिए पूना, दिल्ली और आस्ट्रेलिया तक भेजा लेकिन उसके आरोप-प्रत्यारोप वहां भी जारी रहे। वर्तमान में यह बताया जा रहा है कि वह अजमेर में तांगा चला रही है और जब लोगों ने उस पर तांगेवाली बसंती जैसे फिकरे कसने शुरू किए तो पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके पिता उत्तराखंड में उच्च पदस्थ अफसर हैं और उनका शोषण करते हैं। अपनी ही गोद ली हुई लड़की के इस तरह के आरोपों के कारण नयाल भी मानसिक रुप से काफी परेशान हैं।