महिला नेत्री के अश्लील विडियो प्रकरण मे पति ने लगाए गंभीर आरोप

  • सोशल मीडिया मे पत्नी की बहन पर ही उसे वैश्यावृत्ति के गटर के धकेलने के लगाए आरोप 
    खुद की जान  को खतरा बताते हुए थाने  मे दी तहरीर।
    तो क्या बीजेपी इस महिला नेत्री से भी तोड़ेगी नाता ?
     
  • : अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण मामला।
    महिला नेत्री के पति की शिकायत पर उसकी पत्नी और पत्नी की बहिन पर आईपीसी की धारा 323 में मुकदमा दर्ज।
    अश्लील सीडी मामले में पत्नी के रिश्तेदारों की भूमिका का आरोप लगाने के बाद पति के साथ मार पिटाई का मामला हुआ दर्ज।
    महिला नेत्री के पति ने सोशल मीडिया पर भी अपनी पत्नी के रिश्तेदारों पर लगाये गए थे गंभीर आरोप।
    उधर वायरल वीडियो की महिला नेत्री भी थाने में पहुंच कर क्रास रिपोर्ट दर्ज करने की कर रही मांग। अपने ही पति पर मारपीट का आरोप।
  • उत्तरकाशी मे एक महिला नेत्री के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अब इसमे नया मोड़ आ गया है। शुरुआती कुछ दिनों तक अपनी पत्नी के साथ मजबूती से खड़े दिख रहे महिला के पति ने अब सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के रिश्तेदारों के खिलाफ जमकर भड़ास  निकाली है।
    अपनी पत्नी की बहिन जो बीजेपी की ही नेता है। पर इस मामले मे पति ने अपनी पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है।
    इतना ही नही पति ने खुद को इन लोगों से अपनी  जान का भी खतरा बताते हुए कोतवाली मे तहरीर भी दी है।
     एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी  की बहिन पर उसे वैश्यावृत्ति मे धकेलने के आरोप के बाद सवाल ये है कि क्या बीजेपी इस महिला को भी अपनी पार्टी का सदस्य बताने से इंकार करेगी। गौरतलब है कि अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने उक्त महिला को बीजेपी का सदस्य होने से इंकार कर दिया गया था।
    गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी की एक पंचायत सदस्या का नहाते और वस्त्र बदलते वक़्त की वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग साजिशन वायरल कर दी गई थी।
     इसमें महिला नेत्री ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमे के आधार पर वीडियो को वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया था।
     हालांकि बाद में इसकी जमानत हो गई थी। किंतु अश्लील वीडियो बनाने वाला व्यक्ति अभी भी पकड़ से बाहर है। संभवतः महिला ने उसकी कोई शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया था। अब इस मामले में महिला नेत्री के पति ने ही महिला के परिवार पर गंभीर आरोप लगा दिए तो भाजपा को भी बैकफुट पर आना पड़ सकता है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!