एसएसपी सदानंद दाते ने आंचल मे सौंपा बच्चा तो मां की आंखें छलक पड़ी
उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर में 13 नवंबर की सुबह सुभाष कॉलोनी से एक बच्चा चोरी हो गया था। 3 महीने के इस बच्चे को एक महिला चुरा ले गई थी।
बदहवास मां अपने जिगर के टुकड़े को अपने पास न पाकर, सीधी SSP सदानंद दाते के दर पर दौड़ी-दौड़ी पहुंची तो एसएसपी ने उन्हें ढांढस बंधाया और SP सिटी देवेंद्र पींचा और एसओजी को जरूरी निर्देश जारी किए। और खुद भी पूरे मामले पर नजर बनाए रखी। SSP के निर्देश पर कई जगह दबिश दी गई और सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। पूरी कवायद का परिणाम यह रहा कि 12 घंटे से पहले-पहले पुलिस ने बच्चे को बरामद कर मां के आंचल में सौंप दिया।
मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक बार फिर से एसएसपी सदानंद दाते और उनकी टीम ने अपनी क्षमताओं को साबित करते हुए एक मां का आंचल खुशियों से भर दिया। उधमसिंह नगर में इस त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है। (रिपोर्ट तथा फोटो: भरत शाह रिपोर्टर इंडिया वॉइस)