उत्तराखंड सरकार देहरादून के हर्रावाला में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शिलान्यास करने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।
केंद्र सरकार से 200 बेड के अस्पताल के लिए मंजूरी मिली थी, सरकार ने अपने संसाधनों से 100 बेड अलग से स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। सीएम ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल फेसबुक वॉल पर बताते हुए खुशी व्यक्त की है।
उत्तराखंड सरकार ने 8 फरवरी 2019 को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेजकर वित्तीय सत्र 2018 19 मैं इस अस्पताल के लिए 17 करोड 53 लाख रुपए 62 हजार की मांग की थी। केंद्र सरकार ने इस वित्तीय सत्र के लिए 13 करोड़ 51 लाख 17 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन (दिल्ली) के निदेशक बिंदु शर्मा ने जानकारी दी है कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं तो वहीं सर्विस डिलीवरी, ट्रेनिंग प्रोग्राम मैनेजमेंट, और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित 9 विभिन्न मदों में यह पैसा स्वीकृत किया गया है।