उत्तराखंड में राजभवन ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार गर्ग के सारे अधिकार सीज कर दिए हैं। उनके खिलाफ विभिन्न आरोपों में जांच हो रही है। उनके स्थान पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर यू एस रावत को कार्यभार सौंपा गया है। जांच पूरी होने तक प्रोफेसर गर्ग विश्वविद्यालय का कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। आज दोपहर राज्यपाल डॉ केके पॉल ने आदेश दिए कि उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा 9,6 के अंतर्गत कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार गर्ग के विरुद्ध जांच की कार्यवाही गतिमान है। इसलिए उनसे कुलपति का कार्यभार वापस ले लिया जाता है।
गौरतलब है कि प्रोफेसर प्रदीप कुमार गर्ग राजभवन को बिना सूचना दिए दूसरे विश्वविद्यालय में नियुक्ति के लिए अपना इंटरव्यू दे आए थे और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने राज भवन को भी गलत जानकारी दी।
PK गर्ग पर यह आरोप भी है कि वह उपनल के एक कर्मचारी अरुण शर्मा से सहायक कुलसचिव तथा सहायक परीक्षा नियंत्रक के रूप में काम ले रहे थे तथा उनकी सैलरी भी मानकों से काफी अधिक की गई थी। जब राज्यपाल ने इसका संज्ञान लेकर 6 सितंबर को उन्हें हटाने के आदेश पारित करे तो फिर वह कुलपति की शह पर हाईकोर्ट चले गए। राज भवन इस से खफा माना जा रहा था।