रायपुर से मात्र 3 कि.मी. दूर थानों मार्ग पर सौड़ा सरौली में पड़ने वाले संकरु खाला में मेन रोड से बायीं तरफ 2 कि.मि. अंदर जाकर वन क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पहाड़ खोदकर मिट्टी उठाई जा रही है जो कि रायपुर थानों मार्ग पर बनने वाले पुलों पर ले जाई जा रही है। यह सब वन विभाग व थाना रायपुर की शह पर हो रहा है।
मुख्यमंत्री की विधानसभा में यह ताजा वीडियो और तस्वीरें हमें एक जागरूक नागरिक में उपलब्ध कराई है। आप इसमें देख सकते हैं कि किस तरह से मिट्टी चोर वन भूमि में बाकायदा जेसीबी और ट्रकों के सहारे अवैध खनन कर रहे हैं। जिस व्यक्ति की यह जेसीबी और ट्रक है, उसकी मुख्यमंत्री कार्यालय में सीधी पहुंच है। इससे पहले भी इसके ट्रक और जेसीबी तत्कालीन सीओ सिटी ने सीज कर दी थी।
ग्रामीण वन विभाग और पुलिस से शिकायत करते-करते थक गए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।
जब ऊपर से ज्यादा दबाव कभी आता है तो पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी खनन करने वालों को पहले ही फोन कर देते हैं कि वे लोग चले जाएं गश्त होने वाली है। परिणाम स्वरूप जब भी टीम मौके पर आती है तो किसी को कुछ नहीं मिलता।
ग्रामीणों का आरोप है कि रायपुर थाना तथा मसूरी और रायपुर के वन विभाग की टीम खनन करने वालों से मिली हुई है।
जहाँ से मिट्टी उठाई जा रही है उसके ऊपर सिचाई विभाग की नहर है जो कभी भी टूट सकती है लेकिन सब आंख मूंद कर बैठे हैं।
यह सब मुख्यमंत्री के विधान सभा मे हो रहा है। इसका कुछ हिस्सा रायपुर विधान सभा मे भी आता है तथा कुछ हिस्सा डोईवाला विधान सभा मे आता है।
यह तस्वीरें तथा वीडियो कल की है। आजकल रोज दिन में खनन हो रहा है। अभी भी गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं, लेकिन थाना रायपुर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।