डबल इंजन की किचन कैबिनेट को लगने लगा डर
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राज हरीश रावत की किचन कैबिनेट खास चर्चा में रही। चर्चा की वजह भी थी और सलाहकार भी ऐसे थे, जिनकी तूती बोलती थी। सचिवालय के चौथे माले से मुख्यमंत्री निवास और विधानसभा से लेकर विधायक निवास तक हर जगह सलाहकारों के जलवे थे। सलाहकारों के एक फोन पर ही अधिकारी कांप उठते थे। इन दिनों डबल इंजन की सरकार में भी सलाहकारों की भर्ती जोरों पर हैं। युवाओं से लेकर अनुभवी लोगों की डबल इंजन सरकार में खूब चल रही है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वे लोग, जो इस रेस में पिछड़ गए, आजकल हरीश रावत के पूर्व मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल की दो फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद सलाहकारों के क्या हाल हो जाते हैं? इन दोनों फोटो में सुरेंद्र अग्रवाल दो सापों को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक काला और एक हरा सांप।
सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा सांपों को पकडऩे के किस्से की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सलाहकार के पद पर तैनात होने के बाद अग्रवाल साहब ने देहरादून की राजपुर रोड पर जंगल के समीप एक ऐसा आशियाना बनाया है, जहां जल, जंगल, जमीन, नदी, नाले, चिडिय़ा, पक्षी के साथ-साथ ये सांप भी घूमते रहते हैं और सुरेंद्र अग्रवाल इन सांपों को आधुनिक चिमटे से पकड़कर जंगल छोड़ आते हैं।
बहरहाल, भाजपाइयों द्वारा लिए जा रहे चटकारों के बीच पूर्व सलाहकार की फोटो तो हिट हो रही है, किंतु डबल इंजन में जलवे दिखा रहे नए सलाहकारों को भविष्य की चिंता को लेकर अभी से सांप सूंघने लगा है।