14 वर्षीय बच्चा करंट की चपेट मे
60 % जल चुके रोहित को जिला अस्पताल मे कराया भर्ती
बिन माँ बाप का बेटा है रोहित
तीन मंज़िला भवन की छत पर कपड़े सुखाने गया था रोहित
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी के इन्दिरा कॉलोनी इलाके मे तीन मंज़िला भवन की छत की तार पर सुख रहे कपड़ों को उतारने गए रोहित को वहां से गुजर रही 11 हजार वॉल्ट विद्युत लाइन ने अपनी चपेट मे ले लिया।
झटका लगते ही रोहित सीधे जमीन पर जा गिरा। जिसे तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि रोहित का शरीर 60 % जल चुका है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल मे बर्न यूनिट नहीं होने के कारण समुचित इलाज भी संभव नहीं है। इलाके की नगर पालिका वार्ड सदस्य कमला देवी ने बताया कि पूर्व मे कई बार इस पोल को इस स्थान से हटाने के लिए अनुरोध विभाग से किया जा चुका है। किन्तु विभाग के कानों मे जूं तक नहीं रेंगी।अब इस बिन माँ बाप के बच्चे के इलाज की ज़िम्मेदारी को लेकर लोगों मे चिंता है।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव सकलानी से दूरभाष पर भी संपर्क नहीं हो सका। उनकी गैर मौजूदगी मे विभाग के सहायक अभियंता श्री रतुड़ी ने बताया कि इलाके से 11 हजार वॉल्ट की लाइन गुजर रही है, जिसके नीचे बिना पूर्व अनुमति के बहू मंज़िला भवन तैयार किए गए हैं। जिसके लिए कई बार विभाग की तरफ़ से नोटिस भी दिये जा चुके हैं।
कुछ दिन पूर्व खराब पोल को इस स्थान से बदला गया था। उन्होने स्वीकार किया कि 11000 वॉल्ट की बिजली के तारों के नीचे घर बनाना कतई सुरक्षित नहीं है। और इसकी चपेट मे आने से इंसान बुरी तरह झुलस जाता है।
मुआवजे के सवाल पर उन्होने बताया कि विद्युत रक्षा निदेशालय से विद्युत निरीक्षक को जांच के लिए कहा जाएगा, उनकी संस्तुति पर ही मुआवजे की रकम विभागीय दावे मे तय की जाती है।