लोक सभा सांसद मुरली मनोहर जोशी का लालकृष्ण आडवाणी को लिखा एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पत्र को प्रियंका गांधी जैसे नामों की फर्जी आईडी के साथ वायरल भी किया जा रहा है।
लोग इस पत्र पर भरोसा कर लें, इसके लिए प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ए एन आई का लोगो भी इस पत्र पर चस्पा किया गया है।
मुरली मनोहर जोशी और और ए एन आई के सूत्रों ने इस पत्र के फर्जी होने की तस्दीक की है और बताया है कि यह किसी सिरफिरे की शरारत है।
इस पत्र में मनोहर जोशी कथित तौर पर लालकृष्ण आडवाणी से पार्टी द्वारा दोनों को उपेक्षित किए जाने पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और लालकृष्ण आडवाणी के चुप्पी साधने को लेकर उन्हें कोस भी रहे हैं।
इस पत्र में मुरली मनोहर जोशी की ओर से लिखा गया है कि दोनों ने पार्टी को उम्र भर संवारा लेकिन आज जो लोग पार्टी में हैं, वह पार्टी के नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इस पत्र पर 12 अप्रैल की तारीख पड़ी हुई है तथा मुरली मनोहर जोशी के हस्ताक्षर भी स्कैन किए हुए हैं।