कुमार दुष्यंत
हरिद्वार:रुडकी पुलिस जिस नकली दुल्हन को पिछले डेढ महिने से तलाश रही थी।वह अब पुलिस के हत्थे चढी है।पुलिस ने दुल्हन रीता के साथ-साथ शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाले उसके कथित रिश्तेदारों को भी पकडने में कामयाबी हासिल की है।ये रैकेट उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा उत्तराखंड में अबतक ऐसी करीब दर्जन भर घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार कर चुका है।
पिछले दिनों कलियर के ग्राम धनौरी निवासी अशोक ने कलियर थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि कोटद्वार निवासी मुकेश ने पचास हजार रुपए लेकर कोटद्वार की रीता पुत्री कृपाल से उसका विवाह कराया था।लेकिन रीता सुहागरात को ही उसे दूध में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर सारे जेवर कपड़े लेकर चंपत हो ग यी।जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देशन में कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा के नेर्तत्व में एक टीम मामले के खुलासे में जुट गयी।पुलिस के पास शादी कराने वाले बिचौलिए मुकेश का नंबर था।जिसके सहारे पुलिस ने दुल्हन व बिचौलिए सहित दुल्हन के फर्जी बाप व भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।सभी बिजनौर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि लुटेरी दुल्हन भी असल में शादीशुदा है।यह पूरा गिरोह ऐसे युवकों की तलाश में रहता था।जिनका विवाह नहीं हो पा रहा होता था।पहले मुकेश बिचौलिया बनकर ऐसे युवकों व उनके परिवारों से संपर्क कर रुपए, पैसों की बातचीत तय करता था।फिर दुल्हन व उसके कथित बाप-भाई से मिलवाकर शादी तय कराई जाती थी।व शादी वाले दिन ही रात को सारा मालमत्ता समेटकर गिरोह वहां से फुर्र हो जाता था।एसपी देहात मणिकांत मिश्र के अनुसार गिरोह ने यूपी हरियाणा राजस्थान व उत्तराखंड में ऐसी ग्यारह घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा है।लेकिन यह घटनाएं अधिक भी हो सकती हैं।पुलिस ने कथित दुल्हन रीता उर्फ पूजा पत्नी पवन निवासी अफजलगढ बिजनौर मुकेश उर्फ यादराम पुत्र कृपाल, भोपाल पुत्र नत्थू , अरुण पुत्र मुकेश सभी निवासी बिजनौर को गिरोहबंद होकर धोखाधडी व लूटपाट करने के जुर्म में बड़ी हवेली रवाना कर दिया है।