लंबगांव। अपनी शांत वादियों के लिए देश-विदेश में विख्यात उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की फिजा भी अब बदलने लगी है। शुक्रवार रात्रि लंबगांव जैसे शांत इलाके में एक छात्रा को उस समय जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, जब वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ कमरे में सो रही थी। इस घटना से छात्रा व उसके छोटे भाइयों के साथ ही क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक लंबगांव डिग्री कालेज में करीब 19-20 वर्षीय एक छात्रा बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करती है। उसके साथ उसके दो छोटे भाई भी रहते हैं। रात्रि करीब 12 बजे के आस-पास उसके कमरे के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति आया और दरवाजे खोलने की धमकी देने लगा और दरवाजा तोडऩे लगा। जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से भीतर की ओर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इस पर उन तीनों भाई-बहनों में चीख-पुकार मच गई। इससे छात्रा के एक भाई को हल्की आंच आई है।
छात्रा के कमरे में मचे शोर-शराबा व चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसियों ने बाहर आने की कोशिश की तो बाहर से कुंडी लगने के कारण उनके दरवाजे नहीं खुल सके। इस पर किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इस बीच किसी तरह आसपास के लोगों ने उन तीनों भाई बहिनों की जान बचाई।
सूचना पर एसओ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात को दबोचने के प्रयास किए, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फिलहाल संदेह के आधार पर एक-दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अज्ञात इतना शातिर दिमाग का था कि घटना को अंजाम देने से पहले उसने स्ट्रीट लाइट बंद कर दी। उसके बाद छात्रा के कमरे को बाहर से कुंडी लगा दी। यही नहीं छात्रा के पड़ोसियों के दरवाजे भी बाहर से लॉक कर दिए, ताकि वे उसकी मदद करने को बाहर न आ सकें। इससे क्षेत्रवासी अंदाजा लगा रहे हैं कि आरोपी कोई स्थानीय ही हो सकता है, जिसको क्षेत्र की पूरी जानकारी है।
बताया गया कि छात्रा को अभी इस कमरे में आए हुए महज पांच-दस दिन ही हुए थे। छात्रा लंबगांव से करीब १५-२० किमी. दूर ग्राम रैका मरगांव, पट्टी-उपली रमोली की निवासी हैं। उसके दो छोटे भाई भी यहीं रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। इस घटना स छात्रा सहमी हुई है और किसी से भी बात नहीं कर रही है।
घटना से गुस्साये छात्रा के मकान मालिक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। शनिवार दोपहर को सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बहुत जल्द आरोपी को दबोचने की बात कही है।
व्यापारियों व नगरवासियों में इस घटना से भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष केशव रावत, अर्जुन बिष्ट व रोशन रांगड़ ने पुलिस की नाकामयाबी पर गहरा रोष जताया है।
क्षेत्रवासी लंबगांव की शांत वादियों में जहर घोलने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को दबोच पाती है।