कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में ऊबड़खाबड़ रास्तों से डोली में पैदल एक गर्भवती महिला को ले जाता एक मार्मिक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। ग्रामीण आजादी के इतने समय बाद अब सड़क की मांग कर रहे हैं।
नैनीताल जिले में भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के देना गांव में 28 वर्षीय कमला देवी को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीण 9 किलोमीटर डोली के सहारे मुख्य मार्ग तक लादकर लाए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पथरीले और कांटेदार रास्तों से गुजरते हुए इन नौजवानों ने महिला को लाने में जरा भी ना नुकुर नहीं की।
देखिए वीडियो 1
मामले के अनुसार कमला देवी को डिलीवरी के लिए चम्पावत जिले के राजकीय प्राथमिक अस्पताल पाटी ले जाया गया। आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस क्षेत्र में कोई रास्ता नहीं होने के कारण गर्भवती कमला देवी को दांडी पर रखकर नजदीकी मोटर मार्ग तक लाया गया।
देखिए वीडियो 2
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि धेना, पजैना, कूकना, केड़ा गांव के ग्रामीण आजतक सड़क और स्वास्थय सुविधाओं से वंचित हैं। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। उन्हें सड़क नहीं होने के कारण कई तरह की असुविधा हो रही है।