नीरज उत्तराखंडी
विश्व रंग मंच दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय प्रेक्षा गृह में फेस्ट उत्तरकाशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जशोदा राणा एवं जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम से पूर्व रंगयात्रा निकाली गयी रंगयात्रा कण्डार देवता मंदिर से आरम्भ होकर बाजार से होते हुए जिला कार्यालय परिसर में समाप्त हुयी।
जनपद उत्तरकाशी की समृद्व साहित्यिक एवं सांस्कृतिक को इंटरनेट से प्रस्तुत करने के लिए वेबसाइट डिवाईन डांसेज आॅफ उत्तरकाशी की लांचिग मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रंगमच एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले रंगकर्मियों जिसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी डा0 सुवर्ण रावत, शादी करा दो बाबा नाटक के निर्देशक आशिक हसन, नटराज तथा स्थानीय कलाकारों में हुकमदास, बचनदास तथा भंुगरदास को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जशोदा राणा कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने यहां की स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने की जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि तरह के कार्यक्रमों से यहां की समृद्व लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने कहा कि जनपद की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं सवंर्धित करने तथा यहां के रंगकर्मियों को साहित्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा ठोडा एवं देवदासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। दर्शकांे के लिए मिर्च मसाला फीचर फिल्म को प्रदर्शन किया गया वहीं शादी करा दो बाबा नाटक की प्रस्तुति दी जा रही थी।
इस मौके पर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जयेन्द्री राणा, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिं तोमर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विभूविश्वमित्र रावत, अध्यक्ष दुग्ध संघ सुरेन्द्र नौटियाल, नगर अध्यक्ष भाजपा बालशेखर नौटियाल, विजय संतरी, जगमोहन चैहान सहित अन्य गणमान्य लोगो एवं आम जनमानस उपस्थित थे।
विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर जिला मुख्यलय उत्तरकाशी मैं एक रैली निकाली गई डीएम ने हरी झंडी दिखकर रवानागी की है
रैली मैं सरनौल के पांडव नृत्य जोकटा नृत्य देवदासी डांगस कला दर्पण आदि मौजूद रहे
जिलाधिकारी के डां. आशीष चौहान के प्रयास जनपद की सांस्कृतिक के संरक्षण के लिए एक वेबसाइट लांच कर दो दिवसीय कार्यकम का मुख्य अतिथियों के करकमलों से शुरू किया हैं