दिवाली के मौके पर अपने घर के साथ नगर को भी स्वच्छ कर सजाने का करें कामःडीएम डॉ आशीष चौहान।
पर्वतजन ने प्रमुखता से दिखाई दी खबर!
दिवाली से पूर्व अधिकारी कर्मचारियों के साथ गंगा घाट पर चलाया सफाई अभियान
मणि कर्णिका घाट पर रंगोली प्रतियोगिता भव्य गंगा आरती मे योगा का समावेश
गिरीश गैरोला/ उत्तरकाशी
उत्तराखंड मे दिवाली के मौके पर डीएम उत्तरकाशी ने शुभ दिवाली के साथ स्वच्छ दिवाली मनाने का संदेश दिया है । सिर्फ संदेश ही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियो की फौज के साथ उत्तरकाशी के गंगा घाट पर साफ – सफाई के बाद महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी है।
इसके साथ ही गंगा आरती के साथ योगा को शामिल कर धार्मिक पर्यटन को रोजगार से जोड़ने की पहल का व्यापार मंडल ने स्वागत किया है।
दिवाली के मौके पर सभी लोग छुट्टी लेकर शीघ्र ही अपने घर पहुंचना चाहते हैं, साथ ही अपने घरों को साफ कर सजाने की परंपरा भी वर्षों पुरानी है।
देश भर मे चल रहे सफाई अभियान से प्रेरित होकर उत्तरकाशी के डीएम डॉ आशीष कुमार चौहान ने उन अधिकारी – कर्मचारियों को संदेश देने का प्रयास किया जो किसी कारण अपने घर नहीं जा सके।
डीएम ने कहा कि अपना देश हमारा ही बड़ा घर है। लिहाजा इसको साफ करने और सजाने सवारने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है। समाज के जागरूक पढे लिखे लोगों को पहल कर आगे आने की जरूरत है। उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर व्यापार मण्डल द्वारा कई दिनों से चलाये जा रहे सफाई अभियान की तारीफ करते हुए डीएम बुधवार को मौके पर पहुचे और व्यापारियों के साथ सफाई अभियान मे सामिल हुए। नगर पालिका क्षेत्र से बाहर जिला पंचायत क्षेत्र जोशीयडा , तिलोथ मे भी डीएम ने अलग-अलग टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया। उन्होने कहा कि सफाई अभियान मे सिविल सोसाइटी को भी शामिल करने से बेहतर परिणाम निकाल सकते हैं।
दिवाली के मौके पर गंगा घाट पर महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।ताकि अपने घर के साथ पूरे नगर मे भी उत्सव का माहोल दिखे।
इसके साथ ही गंगा आरती मे योगा टीम को शामिल कर इस इसे पर्यटन से जोड़ने की पहल का व्यापारमंडल ने स्वागत किया है।
व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने बताया कि मणिकर्णिका घाट पर साफ सफाई के बाद आपसी सहयोग से भावना को मजबूत करने के लिए मानव श्रंखला बनाकर घाट को साफ किया गया, ताकि दिवाली पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए वहा तैयारिया पूरी की जा सके।