आज सचिवालय में दो अफसरों से कुछ दायित्व कम किए गए तो तीन अफसरों का कद बढ़ाया गया। मुख्य बात यह रही कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को कुमाऊं का क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक बनाकर भेजा है। वह अब तक अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा दुग्ध और कृषि विभाग के अपर सचिव थे। उनसे यह सभी दायित्व वापस लेकर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊ बनाया गया है। हाल ही में खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्यवाही करने के बाद रयाल की नियुक्ति कुछ खास मकसद को लेकर समझी जा रही है। रयाल साफ छवि के अवसर माने जाते हैं।
इसके अलावा IAS पंकज कुमार पांडे से श्रम तथा सेवायोजन का पदभार वापस लेकर नए-नए अपर सचिव बने सुमन सिंह वल्दिया को श्रम तथा सेवायोजन का पदभार दिया गया है। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल से RFC कुमाऊं तथा समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार वापस लेकर खाली बैठे पीसीएस अधिकारी योगेंद्र यादव को दिया गया है।
कुछ दिन पहले उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आए अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव को दुग्ध और कृषि विभाग का भी अपर सचिव बनाया गया है।