समाचार प्लस चैनल के मैनेजिंग एडिटर उमेश कुमार के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में रेप का केस दर्ज।चैनल की ही एक युवती ने कराया रेप का केस दर्ज।
लड़की का आरोप है कि उमेश ने उसे चैनल का वाईस प्रेजिडेंट बनाया था और पिछले साल जुलाई के महीने में उसे दिल्ली के क्लेरिजस होटल ले गया था।वहाँ उसके साथ रेप किया।युवती ने शिकायत दी थी और रात ही रेप का मामला दर्ज किया गया।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।अभी गिरफ्तारी नही हुई है।
युवती का कहना है कि उसको शादी का झांसा दिया गया था युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कलमबंद बयान दिए हैं और अपने बयान पर कायम है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक उमेश कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
नई दिल्ली के अपर पुलिस आयुक्त वीके सिंह का कहना है कि युवती ने उनसे यह शिकायत 13 फरवरी को की थी और 16 फरवरी को उनके चिकित्सा जांच की गई।
युवती के अनुसार उमेश कुमार से उसकी मुलाकात वर्ष 2016 में एक जिम में हुई थी, जहां उमेश कुमार ने उसे उच्च पद पर अपने यहां नौकरी देने की बात प्रस्तावित की थी और वह उनके चैनल में काम भी करने लग गई थी।
युवती का आरोप है कि पिछले साल 6 जून को उमेश कुमार ने उसे अपने आवास पर बुलाया और शादी का वादा करते हुए उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर दिए।
इसके बाद उमेश कुमार उससे कई बार संबंध स्थापित करता रहा। पिछले साल 26 अगस्त को उसने उसे फाइव स्टार होटल में बुलाया और जहां विवाह का झांसा देते हुए फिर से उससे रेप किया।
इसी होटल में संबंध बनाने के बाद वह किसी से मिलने चला गया। किंतु इस बीच उसका फोन होटल में ही छूटा रह गया। जब युवती ने फोन पर उसके परिवार की फोटोग्राफ्स देखी तो उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है।
युवती ने कहा कि उसे आरोपी द्वारा डराया धमकाया गया। युवती ने पुलिस के सामने WhatsApp में हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी रखे। जिसके बाद पुलिस ने उमेश कुमार के खिलाफ रेप की धारा 376 और धमकाने के मामले में धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि उपरोक्त होटल का कमरा भी उमेश कुमार के नाम से ही बुक किया गया था। हालांकि उमेश कुमार का कहना है कि उसे झूठे मुकदमे में द्वेष भावना तहत फंसाया जा रहा है।
उमेश कुमार का कहना है कि युवती से उसे जिम के इंस्ट्रक्शन ने मिलाया था और उसे एक कानूनी मामले में मदद करने के लिए कहा था। कुमार का कहना है कि उसे मदद करने की यह सजा मिली है।
उमेश कुमार कहते हैं कि युवती यह साबित करें कि उसने उसके चैनल में काम किया है। FIR के बाद से उमेश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
वर्ष 2016 में उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त का स्टिंग ऑपरेशन तथा सरकार बचाने के लिए हरीश रावत द्वारा की जा रही जोड़-तोड़ को स्टिंग ऑपरेशन से बेनकाब करने में उमेश कुमार की मुख्य भूमिका रही है।
कांग्रेस सरकार के अवसान और भाजपा के लिए मार्ग प्रशस्त करने में समाचार प्लस चैनल की तथा उमेश कुमार की भले ही एक मुख्य भूमिका रही हो किंतु सूबे में भाजपा की सरकार आने के बाद उमेश कुमार की भाजपा के सियासी गलियारों में भी एंट्री बैन हो गई थी।
उमेश कुमार के उत्तराखंड की सत्ता के शीर्ष लोगों से मधुर संबंध रहे हैं। यहां तक कि इनके बेटे की बर्थडे पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर आधा दर्जन मंत्री भी गए थे। उमेश कुमार के भाजपा तथा कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं से बेहद करीबी रिश्ते हैं।
पर्वतजन के पाठकों से हमारा अनुरोध है कि पर्वतजन की खबरें नियमित रूप से अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 94120 56112 को अपने मोबाइल फोन में सेव करके ‘hello’ लिखकर WhatsApp करें आपको प्रतिदिन 2 खबरें प्रेषित की जाएंगी, वह भी निशुल्क।