देहरादून।
2022 के विधानसभा चुनाव नज़दीक है,ऐसे में सरकार काफी समय से रिक्त पड़े स्थानों का दायित्व सौंप कर आने वाले चुनावों के लिए अपनी पार्टी के लोगो को मनाने का पूरा प्रयास कर रही है | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न-विभिन्न आयोगों, निगम, परिषद, समितियों में 17 महानुभावों को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार का दायित्व सौंपा है। सभी दायित्वधारियों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। एक ओर कैबिनेट मे तीन मंत्री पद अभी भी रिक्त हैं, वही बिना काम काज वाले 17 राज्य मंत्री और थोप दिए हैं। ये बस जनता की कमाई पर चुनाव प्रचार मे लगे रहेंगे।
किसको सौंपा क्या दायित्व:-
1- विमल कुमार हरिद्वार-सलाहकार-मा.मुख्यमंत्री लघु उद्योग
2- अरुण कुमार सूद डोईवाला-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय खेल परिषद
3-श्रीमति बेबी असवाल-पूर्व ब्लाक प्रमुख टिहरी-अध्यक्ष-राज्य महिला उद्यमिता परिषद
4-श्रीमति सुषमा रावत पौड़ी-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय महिला सतर्कता समिति
5- अनिल गोयल-देहरादून-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण
6-पं.सुभाष जोशी देहरादून-अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
7- दिनेश मेहरा, सल्ट अल्मोड़ा- उपाध्यक्ष- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति
8- मुकेश कुमार-महुआडाबरा जसपुर-अध्यक्ष- अनुसूचित जाति आयोग
9- हरीश दफोटी-देवीपुरा माल धन चौड़ रामनगर-अध्यक्ष-हरीराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्थान
10- कमल जिंदल, सितारगंज-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति
11– राजेंद्र जुयाल, प्रतापनगर टिहरी-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद
12 – मोहन सिंह मेहरा, जागेश्वर-अध्यक्ष –राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद
13- कैलाश पंत, रानी खेत -अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति
14- संजय सिंह ठाकुर, रुड़की-उपाध्यक्ष-राज्य वन जीव सलाहकार बोर्ड
15- प्रताप सिंह रावत,चकराता -उपाध्यक्ष-वन विकास निगम
16-डा. आशुतोष किमोठी,रुद्रप्रयाग-उपाध्यक्ष-जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर चमोली के अंतर्गत जड़ी बूटी सलाहकार
17- राम सूरत नौटियाल, चिन्यालीसौढ़-उपाध्यक्ष राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण