देहरादून में IAS डॉक्टर पंकज कुमार पांडे के आवास पर प्रशासन द्वारा लगाए गए निशान का मामला तूल पकड़ने के बाद डॉक्टर पंकज कुमार पांडे मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि वह खुद आज अपना अतिक्रमण हटा लेंगे।
देखिए वीडियो
पंकज कुमार पांडे ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और प्रशासन द्वारा उनकी बाउंड्री वाल, रैम्प, गेट के कॉलम तथा अन्य जगह पर जहां-जहां भी निशान लगाए गए हैं, उन स्थानों को वह खुद ही आज सुबह लेबर लगाकर तुड़वा देंगे।
पंकज कुमार पांडे ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह सपरिवार तीन दिन से बाहर गए हुए थे, लिहाजा उनका अतिक्रमण नहीं टूट पाया। डॉक्टर पांडे का कहना है कि उन्होंने यह दीवार पुरानी वाली दीवार के ऊपर ही बनाई थी और अगर यह अतिक्रमण है तो वह उसे सहर्ष तोड़ने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि पर्वतजन ने कल एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि पंकज कुमार पांडे के कालीदास रोड स्थित आवास की बाउंड्री वॉल पर प्रशासन द्वारा लगाए गए लाल निशान को सुरक्षा गार्डों ने मिटा दिया था। यह खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने दोबारा से लाल निशान लगा दिए। इसके पश्चात पंकज कुमार पांडे खुद मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि वह यह अतिक्रमण आज हटा देंगे।