दून के इस सामुदायिक भवन पर सरकारी कर्मचारी ने माता पिता को कराया कब्जा

नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर करवाया खाली, तालाबंदी की

देहरादून में लोगों की निगाहें निजी जमीनों के साथ ही सरकारी जमीनों पर भी गड़ी हुई है। एक ओर जहां प्रॉपर्टी डीलर किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन तीसरे व्यक्ति को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं वहीं सरकारी कर्मचारी भी अब अपनी पहुंच का फायदा उठाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। 22 अप्रैल 2019 को दून में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब जल विद्युत निगम में तैनात एक अधिकारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन की जमीन पर अपने माता पिता को कब्जा करवा लिया।

22 अप्रैल को आर्य नगर वार्ड नंबर 9 में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन की 30 साल पुरानी प्रस्तावित भूमि पर राजकुमार नाम के व्यक्ति, जो जल निगम या विद्युत विभाग में क्लास वन ऑफिसर है, ने कांग्रेस के कुछ पार्षदों के सहयोग से अपनी माता हीरा देवी व अपने पिता को भूमि पर बने खंडहर  कमरे में    सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे बिठा दिया और दावा करने लगा कि उक्त भूमि उसकी है।

आर्यनगर वार्ड के पार्षद योगेश योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति ने फर्जी तरीके से कल रात्रि ही उस खंडहर कमरे में बिजली का मीटर लगवा दिया व पानी के बिल दिखाने लगा। न तो उस कमरे में पानी का कनेक्शन है न ही बिजली का वह व्यक्ति अपनी सरकारी नौकरी के समय वहां आकर क्षेत्रीय पार्षद को धमकाने लगा की भूमि हमारी है जबकि 30 साल पुरानी भूमि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के लिए प्रस्तावित है।

क्षेत्रीय पार्षद योगेश योगी ने विधायक गणेश जोशी एवं महापौर सुनील उनिया गामा को दूरभाष से सूचित किया कि इस प्रकार से भूमि पर कब्जा हो रहा है। इस पर विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट को फोन किया और तहसीलदार को उक्त विवादित भूमि पर भेजा। जिसमें नगर निगम की टीम द्वारा पूरी जांच के बाद उसको नगर निगम की भूमि घोषित कर दिया गया। जिसमें नगर निगम के पटवारी राजेंद्र उनियाल भूमि विभाग इंस्पेक्टर नेपाल सिंह आर्किटेक्ट खन्ना, जिला अपर तहसीलदार भगवती प्रसाद जगूड़ी, डालनवाला थाना इंचार्ज आदि की उपस्थिति में उक्त भूमि पर तालाबंदी की गई।

इस दौरान पार्षद योगेश (योगी) ,डॉक्टर बबीता सहोत्रा आनंद,भूपेंदर कठैत पार्षद, संजय नोटियाल पार्षद, कमल थापा पार्षद,सतेन्द्र नाथ पार्षद, धर्मपाल घाघट ,तृप्ता जाटव, तारा देवी, राजीव राजोरी,विनोद घाघट,सोनी रावत, अज्जू भाई, अनिल, सोनू गहलोत,सुभम सती,अनिता,रवि,करन , राजीव, महेंद्र ,प्रधान विनोद कुमार जी अरुणा ,अमित ,चंद्रपाल ,और क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts